मंदिर परिसर से खदेड़े गए नशेड़ी, खुशी की लहर
स्टेशन में नशेड़ियों, चोरों का लगता है जमघट, जीआरपी ने की कार्रवाई
प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित शंकर मंदिर की बारादरी में कब्जा जमाए नशेड़ियों और संदिग्ध चोर, उचक्कों को जीआरपी ने खदेड़ दिया। कुछ ने विवाद करना चाहा तो पुलिस वाले उनके साथ सख्ती से पेश आए। उन्हें थाने की सैर कराने के बाद हिदायत देकर छोड़ा। जीआरपी की इस कार्यवाही से मन्दिर से जुड़े सेवकों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। वे पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
बता दें कि मंदिर परिसर में शिव के अलावा दुर्गा और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित है। यह मन्दिर लोगों की आस्था का केंद्र बना है। सावन माह में मेला लगता है। स्टेशन रोड के श्रद्धालु हर वर्ष भंडारा आयोजित करते हैं। तत्कालीन आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा ने हनुमान मूर्ति स्थापना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी भी सहयोग करते हैं। बताया गया कि कुछ सालों से मन्दिर नशेड़ियों की पनाहगाह बन गई। लोग सुबह से रात तक नशा करते। इसकी आड़ में चोर उचक्के भी सक्रिय हो गए। जो यात्री को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं। जानकारी होने पर एसओ जीआरपी देवेंद्र सिंह मंदिर में पहुंचे। उन्हें नशा करते लोग मिल गए। पकड़ कर थाने ले आए। पुलिस के अनुसार कई रसूख वाले नशा करने आते हैं। एसओ ने कहा कि दुबारा मिले तो सीधे जेल भेज दूंगा।