तीन दिवसीय संपूर्ण स्वास्थ शिविर 16 से
सुवंसा (प्रतापगढ़)। नगर पंचायत सुवंसा अंतर्गत आने वाले शिवकुमारी दुबे इंटर मीडिएट कॉलेज में तीन दिवसीय संपूर्ण स्वास्थ शिविर का आयोजन पूर्व विधायक पंडित राम देव दुबे की पुण्य स्मृति में 16, 17 एवं 18 दिसंबर 2023 को किया गया है। इसमें एम्स दिल्ली, बीएचयू एवं मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क परामर्श दिया जायेगा।
यह आयोजन डॉ. महेंद्र दुबे पूर्व निदेशक दूरदर्शन के द्वारा किया गया है।