घर में घुसकर महिला की पिटाई , आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
उदयपुर प्रतापगढ़ l स्थानीय थाना क्षेत्र के किसुनगढ़ निवासिनी नीलम पत्नी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मगंलवार शाम को लगभग आठ बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के अशोक कुमार पुत्र सरजू प्रसाद सिंह,संजीव सिंह,सत्यम सिंह पुत्र गण अशोक सिंह एक राय होकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दरवाजे पर आ गए यह देख मैं घर के अंदर चली गई तो वहां भी घुसकर लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया l हल्ला गुहार लगाने पर जान से मारने की घमकी देते हुए चले गए l पुलिस जांच कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है l