Logo

अस्पताल पहुंचे प्रिंसिपल से मिलने को उमड़ी भीड़

डाक्टर, स्टाफ और बच्चा बैंक से मिलकर प्रसन्न हुए पूर्व प्राचार्य
प्रतापगढ़। डाक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आर्य देशदीपक गुरुवार को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में पहुंचे तो मिलने वालों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। वे पूरी आत्मीयता से डाक्टरों, स्टाफ, बच्चा बैंक और परिचितों से मिले। सभी के साथ काफी समय अस्पताल में बिताया। सीएमएस कक्ष में डाक्टरों के साथ बैठकर  पुरानी यादों को साझा किया।  चिरपरिचित कार्यशैली और अपनी बेबाकी के लिए सुर्खियों में रहे मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डा.आर्य देशदीपक दोपहर को अचानक राजा प्रताप बहादुर अस्पताल पहुंच गए। उनके आने की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई। वे सभी से प्रेम भाव से मिले। सीएमएस कक्ष में वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर मनोज खत्री, आई सर्जन विवेक तिवारी,ब्लड बैंक प्रभारी दीपिका केसरवानी, डाक्टर आकांक्षा सिंह से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा। मिलने जुलने वालों ने  प्रिंसिपल का बड़ी ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। उन्हें मीडिया के साथियों से भी मुलाकात की। असहाय बच्चों की शिक्षा में मदद को तत्पर बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप के लोगों से मिलकर वे काफी खुश नजर आए। बोले कि ग्रुप समाज में अच्छा काम कर रहा है। वे मदद को तत्पर रहेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.