मीरा देवी इंटर कॉलेज की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कल
कुंडा-प्रतापगढ़। बिहार ब्लाक के लोदीपुर देवरपट्टी स्थित मीरा देवी इंटर के प्रधानाचार्य संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया की कॉलेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 6 से 12 तक के बच्चो के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर रविवार को आयोजित किया गया है। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के किसी भी विद्यालय के कोई भी छात्र फॉर्म भर कर कंपटीशन में शामिल हो सकते हैं। टॉप 3 में आने वाले बच्चो को साइकिल , इंडक्शन , पंखा तथा टॉप 51 में आने वाले बच्चो को सम्मानजनक पुरस्कार दिया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी और उसी दिन परिणाम घोषित करके पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने देते हुए परीक्षार्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की है