कूड़े के विवाद को लेकर युवक को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर प्रतापगढ़ l स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर गांव निवासी रामधनी पुत्र राम पाल ने शुक्रवार को थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे पटीदार बबन,भुल्लन, घनश्याम पुत्र गण रामपाल एक राय होकर मेरे दरवाजे पर कूड़ा फेकने लगे मना करने पर मुझे लाठी डंडे से मारने लगे l हल्ला गुहार लगाने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए चले गए l
पुलिस जाँच कर आरोपियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया है l