विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित
एमडी पीजी कॉलेज में आज कुल 793 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ सी एन पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 538 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 525 ने परीक्षा दी और 13 अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में 275 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 268 परीक्षा में शामिल हुए और सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में आज बीए प्रथम सेमेस्टर पॉलिटिकल साइंस, बीए पंचम सेमेस्टर इकोनॉमिक्स, बीएससी पंचम सेमेस्टर मैथमेटिक्स, एमएससी प्रथम सेमेस्टर मैथमेटिक्स की परीक्षाएं हुईं। द्वितीय पाली में बीए तृतीय सेमेस्टर इकोनॉमिक्स, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर एवं एमएससी तृतीय सेमेस्टर गणित की परीक्षाएं हुईं। महाविद्यालय के प्रो प्रदीप कुमार सिंह, प्रो अरविंद मिश्र, डॉ सी एन पांडेय, डॉ शैलेश पांडे, डॉ अनीश द्विवेदी सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने हेतु लगातार परीक्षा की निगरानी करते रहे।