आज की बाल कविता पर व्याख्यान आयोजित
प्रयागराज। वैश्विक हिंदी महासभा, अखिल भारतीय हिंदी परिषद,काशी प्रांत तथा भारतीय संस्कृति एवं साहित्य संस्थान की ओर से युवा बाल कवि अभिषेक केसरवानी रवि के आवास पर सुपरिचित बाल साहित्यकार एवं संस्था के अवध प्रांत, लखनऊ के अध्यक्ष डॉ०सुरेंद्र विक्रम के मुख्यआतिथ्य,चर्चित साहित्यकार डॉ० विजयानन्द की अध्यक्षता एवं श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव,डॉ०अरविंद श्रीवास्तव के विशेष आतिथ्य में ” आज की बाल कविता ” पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ०सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि आज के बच्चे तकनीकी युग के हैं ,इसलिए आज की बाल कविता को तर्क की कसौटी पर लिखना पड़ेगा। अध्यक्ष डॉ०विजयानन्द ने कहा कि बच्चों के लिए ऐसी कविता लिखनी चाहिए जो शुद्ध हिंदी में हो और जिसको पढ़ने से उन्हें प्रेरणा मिले। श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव का कहना था कि बाल कविता लयबद्ध और सरल होनी चाहिए। इसके उपरांत हुई बाल कविगोष्ठी में डॉ०अरविंद श्रीवास्तव, जया मोहन,डॉ०सुरेंद्र विक्रम, डॉ०विजयानन्द,डॉ०इंदु जौनपुरी, पंडित राकेश मालवीय मुस्कान, गंगा प्रसाद त्रिपाठी मासूम, निखिलेश मालवीय अभिषेक केसरवानी ‘रवि’, पुष्कर प्रधान आदि ने अपनी बाल कविताएं प्रस्तुत की। श्रीमती जनक लली, कामिनी श्रीवास्तव, आशीष सिंह,प्रभात, कांतेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री गंगा प्रसाद त्रिपाठी तथा आभार ज्ञापन अभिषेक केसरवानी ने किया।