सादे समारोह में सिविल जज का हुआ तिलकोत्सव कार्यक्रम
सादगी की हर जगह रही चर्चा अभिभावक शादी ब्याह में नहीं बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें धन ।
कुंडा-प्रतापगढ़। बाघराय क्षेत्र के फूलपुररामा गांव निवासी स्व.शिवबहादुर यादव के सुपुत्र दिग्विजय सिंह सिविल जज का मंगलवार को तिलकोत्सव समारोह पैतृक गांव फूलपुर रामा गांव में बिना किसी तामझाम के सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। क्षेत्र में चर्चा आम रही कि सिविल जज होते हुए भी ताम झाम फिजूलखर्ची न करते हुए सादे समारोह में तिलकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न कराकर समाज में एक संदेश भी दिया कि फीजुली खर्च पर रोक लगाई जाए। सिविल जज दिग्विजय सिंह के बड़े भाई विजय सिंह यादव जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही ने कहा कि जीवन में जब झटका आता है, तो पूरा जीवन बदल जाता है। परिश्रम के बल पर हर व्यक्ति प्रगति की ऊंचाइयों पर अपना परचम लहरा सकता है। जज साहब के दूसरे भाई जय सिंह यादव प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गाजियाबाद ने कहा कि समाज शिक्षा के बल पर ही आगे जा सकता है। समाज की कुरीतियों को हटाए व फिजूलखर्ची रोके। आज यह कार्यक्रम समाज मे एक नया संदेश दे गया, कि लोग फिजूलखर्ची से बचकर अपने परिवार के बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलाएं। इस मौके पर मानसिंह शिक्षक एमएलसी प्रयागराज, उदयभानसिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक गाजीपुर, राजबहादुर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर व जटाशंकर सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर, अरूण कुमार एआरटीओ व उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष राममूर्ति यादव, सपा वरिष्ठ नेता रामसुन्दर यादव शास्त्री, महाबीर यादव सभासद प्रयागराज, शिवशरण यादव, पूर्व प्रधान रामपूजन यादव, महरानीदीन यादव, शिवकुमार श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।