Logo

इलाज के दौरान प्रयागराज में अधेड़ की मौत

बीरापुर (प्रतापगढ़)। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी वहीद अहमद (58) की एक हफ्ते पूर्व अचानक तबीयत खराब हो गई थी। बिगड़ती हालत देख परिजन उन्हें तत्काल प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय ले गए। वहां हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें आनन-फानन  प्रयागराज ले गए और एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मचा है। परिजनों के मुताबिक नर्सिंग होम में हालत सुधरने लगी थी लेकिन अचानक एकाएक तबीयत फिर बिगड़ गई, और कुछ देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीद के छह बेटे हैं। बेटों के सिर से पिता का साया छिन गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.