बरहदा रानीगंज में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह आज से
प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर रानीगंज थाना के पास स्थित बरहदा गांव के श्री राम जानकी मंदिर में कल 28 नवंबर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होगा। कथा व्यास सुप्रसिद्ध कथावाचक डॉ. श्याम सुंदर पाराशर श्रद्धालुओं को कथा रूपी रस का पान कराएंगे। कथा 4 दिसम्बर तक चलेगी। श्री राम जानकी सेवा समिति एवं संवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र ने बताया कि कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। पहले दिन भागवत महात्म्य, दूसरे दिन भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, तीसरे दिन सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, चौथे दिन श्री रामकथा, नन्द महोत्सव, पांचवें दिन माखन चोरी लीला और गोवर्धन पूजा, छठें दिन महारास रुक्मणि विवाह और सातवें दिन सुदामा चरित्र और भागवत सार की कथा होगी। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को महाप्रसाद गया जगन्नाथ जी का भात का कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम अपरान्ह 3 बजे से शुरू होकर ईश्वर की इच्छा तक चलेगा। श्री मिश्र ने सभी श्रद्धालुओं से श्रीमद् भागवत कथा सुनने और महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।