Logo

श्रमिको के उत्थान के लिये कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है सेनानी कुंडा ब्लाक में आयोजित हुआ श्रमिक पंजीयन शिविर

कुंडा,प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को  कुंडा ब्लाक परिषर में श्रमिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक भाइयों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं से जुड़ने के लिए सभी श्रमिकों को श्रम विभाग में आन लाइन व ऑफ लाइन पंजीयन कराना जरूरी है। जब आप सभी का पंजीयन श्रम विभाग में रहेगा। तभी आपको सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। श्रम विभाग में श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, बेटियों के शादी के लिए अनुदान, आवास बनाने के लिए एक लाख रुपए दिए जा रहे है। जानकारी के अभाव में लोगो को योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। आप लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विकास खण्डों में श्रमिक पंजीयन शिविर लगाने का निर्देश दिया। आज ब्लाक में श्रमिक भाइयों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा ही नही दिया। सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कुंडा मण्डल के प्रभारी धनजंय शुक्ल ने सरकार की उपलब्धियो को बताया। कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला महामंत्री सतीश चैरसिया ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गए कार्यों को बताया। कार्यक्रम में सांसद मीडिया प्रभारी एवं पंचायत चुनाव के संयोजक भूपेन्द्र पाण्डेय ने सरकार की उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी शरद सिंह, मोहम्मद सोहराब, आलोक तिवारी, अरुण पाण्डेय, शशि कांत श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गौतम, सुनील केसरवानी, अनूप उपाध्याय, हरि लाल पाल, सुनीता गौतम, मनोज सोनकर, धुन्नी लाल पटेल, शिव मूरत दूबे, अनिल पटेल, एडीओ यशवंत सिंह, पंचायत मंत्री शोभ नाथ नायर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.