नेटवर्क फेल रहने से उपभोक्ता परेशान
घुइसरनाथ धाम प्रतापगढ़ । नेटवर्क में कमी के चलते उपभोक्ताओं के मोबाइल शो पीस बनकर रह गये हैं।जिसके चलते उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है। सांगीपुर इलाके घुइसरनाथ क्षेत्र में कई दिनों से एयरटेल का नेटवर्क काम नही कर रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सुबह से शाम तक तों नेटवर्क बिल्कुल काम नही करता है।शाम की बेला जब नेटवर्क काम करता भी है तो नेटवर्क की स्पीड एकदम स्लो रहती है। नेटवर्क में गड़बड़ी की वजह से प्राइवेट कम्पनी के सिम का प्रयोग करने वाले उपभोक्ता आजिज आकर दूसरी कम्पनी में सिम को पोर्ट कराने के लिए विवश हो गये हैं।कुछ उपभोक्ताओं की माने तो पूरे गोविन्दराम घुइसरनाथ में लगा टावर काम नही कर रहा है ,इस कारण से नेटवर्क की समस्या हो गयी है। स्थानीय लोगों की माने तो टावर में तैनात आपरेटर टावर के जनरेटर का डीजल बेचकर जुआ खेलने का काम कर रहा है, और टावर रामभरोसे हो गया है। फिलहाल अगर नेटवर्क की समस्या यथावत बनी रही तो वह दिन दूर नही जब बड़ी संख्या में उपभोक्ता दूसरी कम्पनी का सिम प्रयोग करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।