क्रयाश फाउंडेशन व डेन्टल छात्रों द्वारा गरीब बच्चो को पाठन सामग्री वितरण किया
मंडी । क्रयाश फाउंडर्स डॉ धर्मश शर्मा और डॉ साक्षी सुपहिया ने अपने वालंटियर के साथ लगभग 350 किलोमीटर का सफर करके मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के 10 सरकारी स्कूलों में खुद पहुंचकर नवोदय स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री पहुंचाई। जिनमे शोधाधार, जंजैहली, थुनाग, बागस्याड, फंगवार, स्टोह, मूंडरू, राजगढ़, महादेव, जय देवी के स्कूल थे। क्रयाश के चीफ वालंटियर प्रभांसु ने इस मुहिम को अपने डेंटल कॉलेज के सहपाठियों के साथ बहुत अच्छे से संचालित किया।डॉ धर्मश ने कहा की इस मुहिम से लोगों का ध्यान उन बच्चों की तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं जो सुविधाओं के अभाव से अपने सपनों तक पहुंच नहीं पाते और तो और जानकारी के अभाव से वो अच्छे सपने भी देख नहीं पाते।इस मुहिम में हार्ले डेविडसन ओनर ग्रुप चंडीगढ़ हिमालयन चैप्टर, विशाल इम्प्लांट एंड पीडियाट्रिक ओरल केअर क्लिनिक सुंदर नगर मंडी हिमाचल प्रदेश ने हमें मुख्य रूप से सहयोग दिया है।