Logo

तेज रफ्तार कार की टक्कर से पोती की मौत दादी हुई घायल

फाफामऊ। सब्जी मंडी फाफामऊ के सामने रविवार को दोपहर में हुए सड़क हादसे में बुखार की दवा लेकर घर वापस जा रही पांच वर्षीय पोती की मौत हो गई जबकि हादसे में दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से अक्रोशित परिजनों ने टक्कर मारने वाली अल्टो कार को तोड फोड़कर सड़क पर पलट दिया और कार चालक को जमकर पिटाई कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश किया तो आक्रोशित भीड़ ने कुछ पुलिस कर्मियों संग भी बदसलूकी किया। पुलिस ने मृतक बच्ची के पिता की तहरीर पर कार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार चालक और कार को कब्जे में ले लिया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बच्ची की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक थरवई थाना क्षेत्र के चकिया घाट गांव के प्रवीण मिश्रा की पांच वर्षीय बेटी पीहू को उनकी मां कमलावती देवी रविवार को दोपहर में फाफामऊ बाईपास स्थित अवध चिकित्सालय में बुखार की दवा लेने गई थी। दवा लेकर पैदल ही दादी और पोती पीहू पैदल ही घर वापस लौट रही थी जैसे ही प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर सब्जी मंडी की पास पहुंची तभी पीछे से एक अल्टो कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी की पीहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे से दादी कमलावती घायल हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों और आसपास के लोगों को हुई तो लोग अक्रोशित हो गए और हादसा करने वाली कार को ईट पत्थर से तोड़फोड़ कर कार को बीच सड़क पर पलट दिया और ड्राईवर की जमकर पिटाई करने लगे पुलिस ने ड्राईवर को बचाने की कोशिश किया तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी बदसलूकी किया किसी तरह पुलिस ने ड्राईवर और कार को अपने कब्जे में लेकर घायल कमलावती को अस्पताल और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा और लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.