शानो-शौकत से निकला जूलूस ए मोहम्मदी
हाथ में तिरंगा लेकर लगाये हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
मेजा (प्रयागराज)। पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मदीना मस्जिद व नूरी मस्जिद के तत्वाधान में शुक्रवार को जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में युवाओं के साथ मदरसे के बच्चे भी शामिल रहे। मेजारोड बाजार में डीजे और पूरी सज धज के साथ निकले जुलूस में भारी उत्साह देखा गया। अमन और रहमत का पैगाम देता हुआ जुलूस खानपुर मस्जिद से सोरांव, रेलवे स्टेशन मेजारोड होते हुए मेजा रोड मदीना मस्जिद पहुंचा। जूलूस में शामिल लोगों के लिए जगह जगह नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई थी। पैगंबर साहब की जन्मोत्सव पर मदीना मस्जिद को झालर लाइटों से सजाया गया था।सरकार की आमद मरहबा की गूंज के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में खासी भीड़ रही। जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लोग हाथों में देश का तिरंगा तथा इस्लामी परचम लेकर चल रहे थे। सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे। जैसे ही जुलूस मेजारोड बाजार में पहुंचा व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय व महामंत्री ओपी पांडे व समाजसेवी मार्तंड शर्मा ने जुलूस में शामिल लोगों का इस्तकबाल किया। मौके पर मौलाना अब्दुल कलाम, रज्जाक अली, नईम अहमद, अरमान बाबू, मोहम्मद इम्तियाज, वसीम अहमद, मोहम्मद यूनूस, फिरोज खान , मोहम्मद शमशाद ,जान मोहम्मद, कप्तान, असफाक अहमद सहित आदि तमाम लोग जुलूस में शिरकत करते रहे।शांति सुरक्षा के मद्देनजर नजर पुलिस टीम मौजूद रही।