डंपर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध घायल
कुंडा प्रतापगढ़ । महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज बाजार में शुक्रवार को डंपर चालक ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वृद्ध के पैर में गंभीर चोट आई घायल को चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों घायल वृद्ध को महेशगंज सीएचसी में भर्ती कराया ।घायल वृद्ध की पहचान कुंडा कोतवाली के शाह जमालपुर निवासी गुरुदीन सरोज के रूप में हुई ।महेशगंज सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया।