शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष से की मुलाकात
प्रतापगढ़ ।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग)के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष अशोक राय के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी , प्रतापगढ़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी से भेंट की। इस मिलन कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हे फूल मालाओं से विभूषित किया गया। जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग)के शिक्षक हितैषी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने जनपद में संगठन के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च अर्थात तीनों संवर्गों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि संगठन की किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह सदैव उपलब्ध रहेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ साथी डा.विनोद त्रिपाठी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशोक वैश्य,जिला कोषाध्यक्ष कौशलेंन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रमुख/मंगरौरा ब्लाक अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह, मान्धाता अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला संयुक्त मंत्री/मान्धाता ब्लाक मंत्री सत्येन्द्र शुक्ल, जिला आडिटर विजय नारायण,सदर ब्लाक महामंत्री चन्द्रेश शुक्ल,सदर ब्लाक कोषाध्यक्ष मणिनाथ मिश्र ,शिवेश दूबे और मनीष पाठक आदि रहे।