सिरसा कस्बे में जुलूस को लेकर दो सम्प्रदायों में तनाव
बगैर परमीशन के जुलूस निकालने पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
डीसीपी, उपजिलाधिकारी के साथ एसीपी ने मोर्चा संभाल स्थिति की नियंत्रित
मेजा (प्रयागराज)। सिरसा कस्बे में पैंगबर साहब के जन्म दिन के जुलूस के रास्ते को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। हिन्दू पक्ष के लोग जुलूस के नए रास्ते को लेकर विरोध कर रहे थे और बगैर परमीशन के जुलूस निकालने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर अड़े रहे और टाल चौराहे पर जमकर हंगामा किया। यहां हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष आमने सामने आ गए लेकिन मौके पर पहुंचे एसीपी और उपजिलाधिकारी मेजा ने मोर्चा संभालकर स्थिति को नियंत्रित कर बड़ा बवाल टाल दिया। कस्बे में इस मामले को लेकर तनाव बना हुआ है। बता दें कि पैंगबर के जन्म दिन पर मुस्लिम समुदाय के लोग कस्बे में जुलूस निकालना चाहते थे। इससे पूर्व कई बार प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नही हुए थे। इस बार बगैर परमीशन के जुलूस निकाल दिया गया। जुलूस की सूचना पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने लामबंद हो हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर उप जिलाधिकारी मेजा अमित कुमार गुप्ता और एसीपी विमल किशोर मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। विभागीय सूचना और डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। हिन्दू समुदाय के काफी हंगामे के बाद पुलिस ने श्री भगवान केशरी आदि से तहरीर लेकर बिना परमीशन जुलूस निकालने के आरोप में विभिन्न धाराओं में सलीम, आरजू, राकेश यादव, श्यामकृष्ण यादव, हाफिज, बादशाह खान सहित छः लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।