Logo

हर्रो टोल पर बसूली को लेकर राहगीरों से दुर्व्यवहार

नारीबारी (प्रयागराज)।  बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रो टोल प्लाजा इन दिनों अवैध वसूली और मारपीट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है , भुक्तभोगी ने  हर्रो  टोल कर्मियों के खिलाफ बारा पुलिस को मारपीट की तहरीर दिया । मिलिजानकारी के अनुसार राहुल साहू पुत्र बनवारी लाल साहू निवासी खपटिहा थाना खीरी प्रयागराज से अपने दुकान पर आ रहा था जिसने टोल प्लाजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार को रात्रि करीब 10 बजे मैं प्रयागराज से आ रहा था तो हर्रो  टोल पर नगद पैसे मांगने लगे और कहा कि फास्ट ट्रैक से पैसा नहीं कटेगा नकद ही देना पड़ेगा जिसको लेकर दोनों लोगों में बहस हुई और राहुल साहू ने आरोप लगाया कि नगद पैसे ना देने पर टोल  प्लाजा के कर्मचारी मेरे साथ मारपीट किया और मेरा मोबाइल और मेरी सोने की चेन छीन लिया  , भुक्त भोगी ने बारा पुलिस को हर्रो  टोल प्लाजा के खिलाफ लिखित तहरीर दिया   । बताते चले की कुछ दिनों से हर्रो टोल प्लाजा काफी सुर्खियों में है यहां पर वाहनों द्वारा अवैध वसूली और ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का भी मामला सामने आ रहा है लोगों का कहना है कि हर्रो टोल प्लाजा पर अवैध रूप से वसूली करने वाले कुछ बाहरी अराजक तत्वों को बुलाया गया यह लोग रात्रि में लाठी डंडों से लैस होकर ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करते हैं और उन्हें हाथ द्वारा लिखी गई पर्ची देकर भारत सरकार के राजस्व की क्षति कर रहे हैं वाहन मालिकों एवं क्षेत्रीय लोगों में टोल के खिलाफ काफी आक्रोश है और उप जिलाधिकारी बारा से जांच कार्यवाही की मांग की है । निश्चित थी टोलप्लाज़ा के संदर्भ में जो बातें सामने आ रही ऐसा लगता है यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.