Logo

सरकार की मंशा है कि किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए –जीत लाल पटेल

मानधाता ।  मंगलवार को पैक्स सदस्यता महा अभियान के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक लि. प्रतापगढ़ शाखा मानधाता में सदस्यता महोत्सव, मानधाता ब्लाक सभागार में आयोजित किया, मुख्य अतिथि जीतलाल पटेल विधायक विधानसभा विश्वनाथगंज रहे, अध्यक्षता अनिल कुमार सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि. प्रतापगढ़ ने किया, आलोक कुशवाहा  अनुभाग अधिकारी लेखा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया,  ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 01 सितम्बर 2023 से सहकारी समितियों में   सदस्यता महा अभियान चलाया जा रहा   है, जो 30 सितम्बर 2023  तक चलेगा, मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि, सभी किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं से जोड़ा जाए, साथ ही सदस्यता महा अभियान में जिसके पास जमीन नहीं है वह भी सदस्य बन सकता है, वोट देने के अधिकार के साथ साथ, केसीसी ऋण के अलावा  पशुपालन ऋण, मत्स्य पालन ऋण भी सहकारी बैंक द्वारा  उपलब्ध कराया जायेगा, क्षेत्र के लोगों से अपील किए कि अधिक से अधिक लोग समिति के सदस्य बन कर योजनाओं का लाभ उठायें, सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि समिति अब प्रेटोल पंप, गैस ऐजेंसी भी चलायेगी, तथा सबसे कम ब्याज दर 3℅ पर ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है, इस अवसर पर पारस नाथ, नन्द लाल,   मनोज मौर्य , हरिकेश कुमार, राम लखन यादव,  प्रमोद पटेल, बृजेश यादव,   राम लखन,  साकिर अली, रामसिंह, उमेश यादव  , वीरेंद्र कुमार,  आदि   सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रही, संचालन धनेश तिवारी  एडीओ सहकारिता मानधाता ने किया, तथा आभार शैलेंद्र प्रताप सिंह शाखा प्रबंधक मानधाता ने कियाl
Leave A Reply

Your email address will not be published.