बाबा बोलन धाम में उमड़ा जन समूह
श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद, दो दिवसीय मेले के प्रथम दिन ही सज गए स्टाल
मेजा (प्रयागराज)। मेजा तहसील मुख्यालय के बोलन धाम पर लगे दो दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया है।मेले में क्षेत्र की भारी भीड़ उमड़ी और यहां सजे स्टालों से मेले की रौनक बढ़ गई है। मेले में दूरदराज से आए दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष मेले की भव्यता बढ़ी है। मंदिर के पुजारी रामदास ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहने से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।मेले।के बारे में किंवदंती है कि यह मेला महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। अर्जुन द्वारा बाण से पाताल से पानी निकालने की साक्ष्य के रूप में बन गंगा के नाम से एक कुंड है,जिसमे अनवरत जल की धारा बहती रहती है।कहते हैं जो भी इस जल से बाबा का जलाभिषेक करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। मेले के संरक्षक लालजी मिश्र ने बताया कि मेले की व्यवस्था को देखकर सभी दुकानदारों में उत्साह रहा। बता दें कि यह मेला प्रतिवर्ष हरतालिका तीज के बाद पड़ने वाले रविवार को लगता है। इस वर्ष भी मेला लगने से स्थानीय लोगों में उत्साह है। मेले की व्यवस्था में प्रधान प्रतिनिधि जंगीलाल गुप्ता, मेला कमेटी के संरक्षक लालजी मिश्र, अध्यक्ष अमित यादव, मेला प्रभारी अंकित साहू,पूर्व अध्यक्ष पंकज मोदी, सुधीर गुप्ता, तौलन प्रसाद, राहुल मिश्र, संजीव पटेल, मनीष श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।