Logo

छिनैती कर भाग रहे बदमाशों में से एक घायल

बाइक सहित पलट जाने से हुआ हादसा, हालत गंभीर, तीन साथी फरार
सुवंसा (प्रतापगढ़) । मजदूर का मोबाइल व नकदी छीनकर भाग रहे बाइक सवार युवकों में से एक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। फतनपुर थाना क्षेत्र के कोठरा गांव निवासी रामकुमार बिंद मजदूरी करके अपना और परिवार का गुजर बसर करता है। बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे वह गांव के बाहर सड़क की पुलिया पर बैठकर किसी से बात कर रहा था। अचानक बाईकों पर सवार चार युवक पहुंचे और उसका मोबाइल तथा रुपए छीनकर भागने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों के पीछा करने पर भाग रहे बदमाशों में से एक युवक बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके तीन साथी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल बाइक चालक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा ले गई। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि वहां से भी उसे बेहतर उपचार के लिए स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया। युवक की बाइक पुलिस थाने लाई है। पीड़ित राम कैलाश बिंद ने घटना की तहरीर फतनपुर थाने में दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.