Logo

अक्टूबर में होगा आर्य समाज का सम्मेलन

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। आर्य प्रतिनिधि सभा उ.प्र. का पंचवर्षीय निर्वाचन 2021-26 का 137वां वार्षिक अधिवेशन 20-21 मार्च को प्रदेश कार्यालय 5, मीराबाई रोड लखनऊ के विशाल सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो के साथ ही जपद प्रतापगढ़ से भी आर्य प्रतिनिधि राजेश खण्डेलवाल, रामकृपाल कसौधन, रवि आर्य इत्यादि शामिल हुए तथा सभी को निर्वाचन में सहभागिता करने का मौका प्राप्त हुअ। निर्वाचन के उपरान्त निर्वाचन अधिकारी ने देवेन्द्र पाल वर्मा को प्रधान, पंकज जायसवाल को मंत्री और अरविन्द कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की। इसके साथ ही उप प्रधान गायत्री दीक्षित, मनमोहन तिवारी, डा. भानु प्रकाश आर्य, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ कपूर व उपमंत्री सुनील कुमार, विजेन्द्र कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक, मीरा वर्मा, रामसनेही सिंह, अजय श्रीवास्तव, पुस्तकाध्यक्ष आचार्य दीपक, सहायक पुस्तकाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह इत्यादि निर्वाचित हुए। लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार आज आर्य समाज चैक प्रतापगढ़ के कार्यालय/मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उप प्रधान रामकृपाल कसौधन ने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा मंत्री पंकज जायसवाल व उनकी टीम द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश शराबबंदी का विशाल कार्यक्रम चालकर शराब पर रोक लगाने का आंदोलन चलाया गया था। उप प्रधान राजेश खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश के आहवान पर आर्य समाज का एक विशाल सम्मेलन का आयोजन अक्टूबर महीने में होना है। बैठक में एकत्र सभी आर्यसमाजियों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर व खिलाते हुए राजेश खंडेलवाल, रामकृपाल कसौधन, रवि आर्य, विनय सिंह, अभिषेक बरनवाल, पंकज कौशल, आदित्य आर्य, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश इत्यादि लोगो ने अपनी खुशी का इजहार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.