विश्वकर्मा पूजा की तैयारियों को लेकर विश्वकर्मा समाज ने की बैठक
कुंडा-प्रतापगढ़। सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी धाम परिसर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर रविवार को विश्वकर्मा समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 17 सितंबर को मंदिर पर आयोजित होने वाले विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया, कि सुबह मंदिर पर पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया जाएगा । इसके बाद बदलावन का पुरवा बरई से सुबह 11 बजे झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो दोपहर दो बजे मानिकपुर विश्वकर्मा मंदिर पहुंचेगी । जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू स्टैंडर्ड शिक्षण संस्थान रायबरेली के संस्थापक समाजसेवी शशिकांत शर्मा होंगे । बैठक में मंदिर संरक्षक श्यामलाल विश्वकर्मा, अध्यक्ष राम लखन, लक्ष्मी नारायण, विनोद गुरुजी, विजय विश्वकर्मा, जगदेव, राजू विश्वकर्मा, छेदीलाल, बड़कू, फूलचंद्र, राजकुमार, सत्येंद्र विश्वकर्मा, सत्यम, स्वास्तिक, राजेश, उधुम, अनुज आदि लोग मौजूद रहे।