Logo

शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे विधायक बारा

घूरपुर (प्रयागराज)। नाग पंचमी त्योहार के दिन दो मासूमों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने शुक्रवार को अपना दल एस के विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति पहुंचे। विकास खंड कौंधियारा के एकोनी खड़ियान गांव में गुड़िया त्योहार के दिन तालाब में डूबने से दो बच्चों की जान चली गई थी। जिससे परिजनों में मातम पसरा हुआ है। ऐसे में पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर  अपना दल एस के यशस्वी विधायक डाक्टर वाचस्पति परिजनों के दुख में शामिल होते हुए उन्हें सांत्वना दी एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर विधायक जी के साथ में अपना दल एस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माननीय फूलचंद पटेल, विधायक प्रतिनिधि संदीप सिंह पटेल जी, राजकुमार पटेल, अर्पित जायसवाल, अर्जुन कुशवाहा जी, विजय कुमार निषाद, मिथिलेश पटेल, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, उमाशंकर बिंद, डॉ विनोद पटेल, मोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.