फ्लाईओवर बनवाने की मांग
प्रतापगढ़। मां वाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक पर काफी आवागमन है। फाटक बंद हो जाने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग तो फाटक बंद होने के बावजूद पटरी पार करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इससे कभी कभी हादसा भी हो जाता है। राष्ट्रवादी पार्टी ने रेलमंत्री को ज्ञापन भेजकर फ्लाईओवर बनवाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रदेश सचिव विपिन कुमार ओझा, जिला महासचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिलाध्यक्ष कानपुर अरविंद शर्मा आदि लोग थे।