Logo

सीजीएसटी एंड सीएक्स आयुक्त ने सफाई कर्मी के वेतन विड्रॉल पर लगाई रोक

जीएसटी न अदा करने का आरोप, साजिश का हुआ शिकार
ठेकेदार के सफाई कर्मी को पता नहीं उसके नाम पर कोलकाता में चल रहा है बड़ा कारोबार
कुंडा-प्रतापगढ़। गरीबी व आर्थिक तंगी झेल रहा ठेकेदार का सफाई कर्मी जीएसटी न जमा करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर उत्पाद शुल्क कोलकाता के केंद्रीय प्रधान आयुक्त ने वेतन आहरण पर बैंक में रोक लगा दी है। जिसके कारण सफाई कर्मी भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। कोई भी अधिकारी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है। जिसके कारण वह दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया तथा भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। कैसे और किस तरह से अपना अपने परिजनों का जीवन यापन करें। कुछ समझ नहीं पा रहा है कि हम क्या करें क्या न करें तथा न्याय कहां से हमें मिलेगा।
 मामला प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली व नगर क्षेत्र के अख्ता नगर मोहल्ला निवासी मनोज कुमार हेला पुत्र कनिक लाल हेला का है। मनोज कुमार नगर पंचायत कुंडा में ठेकेदारी के अंतर्गत ठेकेदारी सफाई कर्मी का काम करता है। मामूली वेतन पर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण किसी तरह से कर रहा है। कोई धोखाधड़ी करने वाला अज्ञात व्यक्ति मनोज कुमार हेला का पैन नंबर व पासबुक नंबर कहीं से हैक कर लिया और उसके आधार कार्ड पर कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करके जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर कोलकाता में व्यापार शुरू कर दिया। उसे पता भी नहीं की हमारे नाम पर कोलकाता में जय भीरू ट्रेडर्स (जीएसटीआईएन-19एआईपीपीएच 84444 क्यूआईजेड 8) ग्राउंड फ्लोर होल्डिंग नंबर 33/6 बरसात रोड रूईया सेवली टेलनीपारा कोलकाता वेस्ट बंगाल-700121 में बड़ा कारोबार किया जा रहा है। उक्त कंपनी 2017 एक्ट के अनुसार सीजीएसटी की श्रेणी में आती है। धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने सीएसटी टैक्स नहीं जमा किया, तो टैक्स जमा न होने के कारण केंद्रीय प्रधान कर आयुक्त कार्यालय कोलकाता नॉर्थ केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर उत्पाद शुल्क कोलकाता के प्रधान आयुक्त आशीष चंदन ने बीते दिनांक 9. 6. 2023 को  सफाई कर्मी मनोज कुमार हेला के कुंडा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 3276 81 86 085 के आहरण पर रोक लगा दी। जिससे मनोज कुमार बैंक से अपनी मेहनत मजदूरी का पैसा बिना निकल सके। मनोज कुमार जब बैंक से पैसा निकालने गया तब उसे पता चला कि केंद्रीय उत्पाद कर आयुक्त कार्यालय से प्रधान आयुक्त आशीष चंदन द्वारा रोक लगा दी गई है। तब से वह अपने वेतन को पाने के के लिए दर-दर भटक रहा है। लेकिन अभी तक उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिला है। यहां तक की स्थानीय कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लिखाने गया तो पुलिस ने टरका दिया दिया। जब मुकदमा तक भी नहीं लिखा गया तो फिर उसे कैसे न्याय मिलेगा। भाजपा सरकार के कार्यकाल में इतनी बड़ी ठगी का खेल चल रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले ही एक सफाई कर्मी का पैर धोकर यह बताने और जताने का प्रयास किया था कि हम गरीब से गरीब लोगों के साथ है, तथा उनके साथ न्याय करेंगे। लेकिन आज एक गरीब व्यक्ति न्याय के लिए भटक रहा है, तथा दाने-दाने के लिए मोहताज है। फिर भी उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। सफाई कर्मी मनोज कुमार हेला ने राष्ट्रीय सहारा प्रतिनिधि से मिलकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की कहानी बताई व सुनाई, कि उसे न्याय मिलेगा, देखिए उसे न्याय कब मिलता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.