करेंट लगने से युवक की मौत
नारीबारी (प्रयागराज)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक को करंट लगने से मौत हो गई सूचना नारी-बारी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एस आर एन भेजा । मिली जानकारी के अनुसार कोहड़िया गांव के निवासी कंजे उम्र 35 वर्ष पुत्र सुखदेव रात में बल्ब लगा रहा था ज़मीन गीली होने के कारण करंट लग गया और करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई परिजनों ने जब कंजे को गिरा हुआ देखा अचेत था परिजनों निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने बताया कि उनके प्राण निकल चुके हैं घटना की सूचना लोगों ने नारीबारी पुलिस को दिया मौके चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह पहुंच कर लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एस आर एन भेजा मृतक की पत्नी रीता का रो रो होकर बुरा हाल था मृतक अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया ।