Logo

बीज विकाश निगम द्वारा सुरवाल साहनी में किसान गोष्ठी सम्पन्न

नारिवारी (प्रयागराज)। सुरवल सहनी के विंधेश्वरी गार्डेन में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड की ओर से एक दिवसीय  किसान गोष्ठी आयोजित किया गया। केंद्र प्रभारी आई डी सिंह ने कार्यक्रम में आए करीब 150  किसानों को खेती करने के तौर तरीके बदलने के लिए प्रेरित किया । किसान विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ एस डी मैकर्ती ने बताया कि पशुओं का कैसा रख रखाव होना चाहिए प्रजनन विधि को विस्तार से बताया। राष्ट्रीय बीज निगम के प्रभारी डॉ  सचिन पवार ने किसानों को बीज उत्पादन और गुणवत्ता के बारे में जानकारी देते हुए  कहा की किसान राष्ट्रीय बीज निगम से जुड़ कर धान फसल का बीज उत्पादन करें। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने रवी सीजन में अधिक से अधिक किसानों को निगम से जोड़ने की बात कही। गोष्ठी में डा वी यस चौहान, डा अजय कुमार, डा सैमुअल प्रसाद,किसान रत्नाकर सिंह,गोकुल सिंह, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, अजय सिंह ,लाल बहादुर,राजकरण कुशवाहा, अरुण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.