फरार वांछित आरोपी को तीन साल बाद किया गया गिरफ्तार
नैनी(प्रयागराज)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को तीन साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिए। जानकारी के मुताबिक नंदन तालाब निवासी लाल बहादुर ने बीते सन 2020 में अशोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल के खिलाफ नैनी कोतवाली में तहरीर दिया था। पुलिस ने उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 935/20 धारा 419, 420, 467, 468 व 471 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था। कई बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। गुरुवार को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त नैनी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौराहे के समीप मौजूद है। सटीक सूचना मिलते ही अरैल पुलिस चौकी प्रभारी परमानंद सिंह ने हेड कांस्टेबल जमशाद अंसारी को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर नैनी कोतवाली उठा लाए। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी बीते तीन वर्षों से फरार चल रहा था और उसका मूल निवास नैनी कोतवाली क्षेत्र के चक सताई मिसिर, नंदन तालाब है और हाल पता मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र स्थित खैरा गांव में रहता है। हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिए।