आड़े-तिरछा विक्रम खड़ी करने से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ी
नैनी( प्रयागराज )। नैनी क्षेत्र के नई बाजार ए.डी.ए मोड़ पर विक्रम चालकों द्वारा विक्रम को आड़े- तिरछा खड़ी करने से आए दिन दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। और इलाकाई पुलिस बेखबर बनी हुई है। बताया जाता है, कि नई बाजार एडीए मोड़ से होकर कॉलोनी वासियों के अलावा नई बाजार, बिनोवा नगर, त्रिवेणी नगर, मुक्ता बिहार, शाह जी का पूरा, सरपतहिया आदि कई मोहल्ले के लोगों का आना- जाना चौबीसों घंटे बराबर बना रहता है। यहां पर विक्रम चालकों द्वारा विक्रम को आड़े- तिरछा खड़ी करने से जहां एक तरफ लोगों को आने जाने में दिक्कतें महसूस हो रही है, वहीं पर दूसरी तरफ आए दिन दुर्घटना होने की भी संभावनाएं बनी रहती है। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा इलाकाई पुलिस को कई बार दी गई, बावजूद इसके उनके द्वारा इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।