मणिपुर घटना को लेकर सीएम को राष्ट्रपति बर्खास्त करेंः किशोर वार्ष्णेय
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने बीते 80 दिनों से मणिपुर में हिंसा और दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने की घटना को बेहद वीभत्स और शर्मसार करने वाली घटना बताया है। उन्होंने कहा कि घटना से भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देश भी आक्रोषित है, आत्मा को झकझोर देने वाले वीडियो से सभी व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 78 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के डर से चुप्पी तोड़ते हुए साढ़े आठ मिनट की टिप्पणी में मणिपुर बर्बरता पर 36 सेकंड और आसन्न चुनावों से जुड़े राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ अपराध की जिक्र कर मौके से नहीं चूके। वार्ष्णेय ने राष्ट्रपति को प्रेषित पत्र में मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह को बर्खास्त किये जाने की मांग की है। बताया कि गत 4 मई को राज्य के थोबल जिले में महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हुई थी। पुलिस ने पुष्टि भी की है। आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के इस समस्या के प्रति चुप्पी साध लेने से भयावह स्थिति हुई।