Logo

जीवन मे वृक्षों की खास अहमियत-गंगा प्रसाद मिश्र

बीआरसी में पौधरोपण कर लोगों से की अपील, बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने शुरू की पौधरोपण मुहिम
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र ने बीआरसी मेजा में पौध रोपण करते हुए कहा कि बृक्ष के बगैर धरती और जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।क्षेत्र की हरियाली और जीवन की खुशहाली के लिए सभी को पौधरोपण किया जाना चाहिए। वैज्ञानिक नजरिए से यह समय की जरूरत भी है।  प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मेजारोड के आमंत्रण पर बतौर अतिथि पौधरोपण कार्यक्रम में शरीक हुए।उन्होंने बैंक टीम और शिक्षकों के साथ मिलकर बीआरसी परिसर में पौध लगाकर कहा इसकी हिफाजत की जानी चाहिए।बढ़ते प्रदूषण का अहम कारण बृक्षों की कमी है।प्रत्येक पेड़ का हर हिस्सा हमारी जिंदगी के लिए अहम है।फलदार बृक्ष हमें फल दे रहे हैं तो कई यैसे पौधे जो औसधि का काम करते हैं।पौधरोपण के लिए मोदी ,योगी सरकार बृहद अभियान चला रही हैं।इसके लिए भविष्य की भयावहता से आगाह करते हुए लोगों को पौध लगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। बैंक के शाखा प्रबंधक श्रीनाथ सिंह ने कहा कि पौध रोपण हमारी सामाजिक गतिविधियों का हिस्सा है।बैंक ग्राहकों के शकून शांति के साथ आम लोगों के जीवन को सुखद बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करता है। मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, मंत्री हसीब सिद्दीकी, प्रबंधक श्रीनाथ सिंह, संदीप तिवारी, अशोक कुमार सुनील कुमार,अखिलेश मिश्र, विवेकानंद, कमला शंकर यादव शिवभान, आशीष श्रीवास्तव, विनय दुबे सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.