प्रेरणा परमार्थ आश्रम ने 33 लोगों का किया कयाकल्प
प्रयागराज। प्रेरणा परमार्थ आश्रम द्वारा भैयाजी के मार्गदर्शन में कायाकल्प प्रकल्प सेवा के सर्वेश्वरी सैनिक ऐसे भाई – बहनों को शहर में ढूंढने निकले जो जीवन के मुख्य धारा से अलग हो चुके थे। उन्हें जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बुधवार को उन असहाय लोगों के दाढ़ी बाल बनाकर उन्हें नहला कर नए वस्त्र पहना कर उन्हें चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर उन्हें भोजन कराकर उनका कायाकल्प पर उन्हें जीवन के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया। जिसके तहत कुल 33 लोगों का कायाकल्प करके उन्हें जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया।