दो लोगों की पंजाब में मौत, घर में कोहराम
होलागढ़ (प्रयागराज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जीतपुर दयाल निवासी 53 वर्षीय रमा शंकर साहू और 40 वर्षीय मुन्ना साहू दो सगे भाई की बीती रात पटियाला, पंजाब में घर की छत गिरने से मौत हो गई।जबकि परिवार के ही चिरौंजी लाल, संतोष साहू व गंगाराम साहू की हालत गम्भीर है।जिनका इलाज पटियाला में ही चल रहा है। परिजनों ने बताया कि सभी लोग पटियाला में फल का धंधा करते थे।किराए के कमरे में रहते थे। मंगलवार की रात भोजन बनाकर जैसे ही खाने पर बैठे ही थे कि घर की कमजोर छत सभी के ऊपर गिर गई। सूचना मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।