ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत
लोकमित्र ब्यूरो
होलागढ़(प्रयागराज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुलेमपुर उर्फ कमयी पुर निवासी ट्रैक्टर चालक 26 वर्षीय आलोक नारायण उर्फ पंकज शुक्ल पुत्र मोहन लाल शुक्ल की बुधवार की भोर खेत की जुताई करने जाते समय संदिग्ध अवस्था में गिरने से मौत हो गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर चीर घर भेज दिया। पिता मोहन लाल ने बताया कि उसे किसी पर कोई शक नहीं है।बुधवार की भोर सवा चार बजे पंकज अपना ट्रैक्टर रोटावेटर के साथ ग्राम वासी राम मूरत मिश्र का खेत की जुताई को जा रहा था कि कालोनी के पास एकाएक पक्की सड़क पर मृत गिरा मिला।उसके मुख ,कान व आंख में चोट व खून लगा था। पुलिस ने मौके से एक जोड़ी चप्पल बरामद किया है।बताया गया कि पंकज का विवाह दो वर्ष पूर्व हनुमान गंज में हुआ था । एक दिन पूर्व पत्नी के साथ साले के बेटे का जन्म दिन मनाने ससुराल गया था।वह रात में ही लौट आया था।जबकि पत्नी उमा देवी दूसरे दिन सुबह घर आयी।लोगों ने बताया कि वह पेट से भी है।पति सूरत में रह कर काम करता था।दस दिन पूर्व ही घर आया था। पांच भाइयों में वह दूसरे नंबर का रहा।देखा गया कि मृतक पक्की सड़क पर गिरा मिला जबकि ट्रैकर और रोटावेटर कई खेत को लांघते हुए दो सौ मीटर दूर गीले धान के खेत को पार करते हुए गढ़ढे में जा गिरा।अन्य चालकों का मानना है कि इतनी दूर ट्रैक्टर नहीं जा सकता।उधर मृतक का खून भी खेत में दो जगह मिला है। पुलिस की मानें तो मामले कि हकीकत पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही पता चल सकेगा।