सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल
लोकमित्र ब्यूरो
सोरांव (प्रयागराज)। सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज चौराहे के समीप बाइक सवार दो युवको को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें जहां बाइक चालक की मौत हो गई वही पीछे बैठा युवक घायल हो गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जॉच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बुद्धवार को प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह निवासी कौशलेश कुमार गुप्ता अपने साथी अभिषेक कुमार गुप्ता के साथ किसी कार्य से शहर की ओर जा रहा था। अभी वह सोरांव के हाजीगंज गांव के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आते हुए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक कौशलेश व पीछे बैठे अभिषेक को गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगो की मदद से दोनो को सीएससी सोरांव ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कौशलेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक को रिफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को हुई तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई कमलेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया