Logo

बढ़े दाम ने बिगाड़ा स्वाद, थाली से दाल नदारद

लेड़ियारी ( प्रयागराज ) । इन दिनों दाल  के दामों सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है । महंगे दामों से लोगों के जेब ढीली हो गई । बढ़ते दाम से दाल  खरीद करने वाले लोगों की संख्या कम दिख रहे है । लेड़ियारी बाजार रविवार व बुधवार को मंडी लगती है । जबकि प्रति दिन सुबह से शाम दुकाने लगी रहती है । बढ़े दाम ने बिगड़ा स्वाद, थाली से दाल  नदारद होती जा रही है । बता दे कि लेड़ियारी बाजार मे दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन इस मंडी  तिराहे पर होता है । घर जाने पर दाल व सब्जी की खरीदारी करते है, क्षेत्र के नीबी, पथरपुर, देवरी, बरहा, खोचा, बरापोखरी, पवाँरी, जानकीतारा, किहुनी कला, गडरी, बहरैचा, कैथवल, पूरादत्तु, गोबरा, बघोल, हरिहर पुर, इटवा, सिरहिर, लालतारा, चांद, मोजरा, बैजला, महुली, डीही खुर्द आदि दर्जनों गांव के लोग मुख्य बाजार होने के कारण यहां खाद्यान्न सामग्री  की खरीद करते है । सब्जी विक्रेता सुरेश कुमार केशरवानी, चन्दन कुशवाहा, उपेन्द्र कुशवाहा, सुधीर कुमार कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद केशरी आदि लोग बताते है कि इन दिनों सब्जियों का दाम दोगुना हो गया है । वही जिससे खरीदने वाले की संख्या कम हो गई है ।  किराना व्यवसायी ने बताया कि प्रति दिन दाल मे उछाल हो रही है । जो एक पखवाड़े पूर्व 100 मे था , आज की कीमत 140 से 150 रूपये हो गए । जिससे मजदूर वर्ग के लोग दाल की बढ़ोत्तरी से कम ले रहे है ।  बढ़े दाम के वजह से कुछ ही लोग ही दाल   की खरीद कर रहे  है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.