टूटी पुलिया से आवागमन वाधित,राहगीर परेशान
कुंडा प्रतापगढ़। बाघराय क्षेत्र के कंहैयानगर से तिलोकपुर होकर नगरहनकपुरवा जाने वाला रामवनगमन सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है तथा जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। तिलोकपुर के पास पुलिया टूट जाने से एक वर्ष से आसपास के लोगों को आवागमन के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तिलोकपुर पुलिया के पास गड्ढा हो जाने से लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। जलभराव भी हो गया है। रात्रि में अक्सर बाइक सवार गिर कर इस सम्पर्क मार्ग पर चोटहिल हो रहे हैं । यह मार्ग इधर बाघराय व नगरहनकपुरवा व धनवासा गांव को जोड़ता है । इधर 16 जून से विद्यालय भी खुल जाएंगेतथा छात्र व छात्राओं को आवागमन में भारी असुविधा होंगी। टूटी पुलिया न बनने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। कई बार जिलाधिकारी व लोनिवि अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव खरगीपुर देवगलपुर तिवारीमहमदपुर भीटीपूरेनैन बिछलापुर मधुबनीकपुरवा देबीदीनकपुरवा सहित अन्य गांवों के के लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।