एसपी व छ्त्रधारी इंटर कॉलेज के मेधावियों को किया सम्मानित
जन जागरण सेवा फाउंडेशन द्वारा समारोह आयोजित
कुंडा-प्रतापगढ़। सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज कुंडा तथा छ्त्रधारी इंटर कॉलेज लखपेड़ा भावानीगंज के होनहार छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन एवम् उत्साह वर्धन हेतु जनजागरण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन एसपी इंटर कॉलेज कुंडा में किया गया । जनजागरण सेवा फाउंडेशन के डायरेक्टर एंड कैरियर काउंसलर भूपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह तथा प्रधानाचार्य राधेश्याम दूबे ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए मेधावियों को मेडल एवम् प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह ने छात्रों को सफलता हेतु कठिन परिश्रम, लगन ,एवं पूरी निष्ठा के साथ काम करने के संकल्प को ही सफलता का मूल मंत्र बताया । साथ ही टेक्निकल एजुकेशन की ओर छात्रों का ध्यान आकृष्ट करते हुए छात्रों को उनके कैरियर संबंधी मार्गदर्शन एवं प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में हर संभव मदद का भरोसा दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राधे श्याम दूबे समारोह को संबोधित करते हुए प्रतिभाशाली होनहार छात्रों को और अधिक मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करने का सुझाव देते हुए कहा कि यही छात्र आगे चलकर राष्ट्र व समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे । कार्यक्रम का संचालन पवन प्रकाश द्विवेदी ने किया ।
एसपी इंटर कालेज से इंटर के छात्र नितिन पटेल , विकास शाहू, नैना मौर्य तथा छात्रधारी इंटर कॉलेज लखपेड़ा भवानीगंज के इंटर के छात्र शिवम त्रिपाठी खुशबू यादव व मधु त्रिपाठी को प्रथम द्वितीय व तृतीय पोजीशन के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर चंद्र प्रकाश मिश्र, राजकुमार तिवारी ,राजेश शुक्ला रामचरित पांडे ,राहुल तिवारी जीतेश कुमार आदि शिक्षक व गणमान्य मौजूद रहे।