Logo

प्राथमिक विद्यालय उतरार में सामाजिक सहयोग से सज़ी स्मार्ट क्लास

 कुंडा प्रतापगढ़ । आधुनिक समय में सोशल मीडिया एक बहुत ही सशक्त माध्यम  के रूप में उभर कर हम सब के सामने आया है। जहाँ इसके दुष्प्रभाव हमें देखने को मिलते हैं वहीं इसके सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देते हैं।  सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फ़ेसबुक एवं यूट्यूब आदि के माध्यम से विद्यालय में बच्चों की विभिन्न गतिविधियों की बदौलत समाज का रुझान बेसिक शिक्षा के प्रति सकारात्मक हुआ है। बाबगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उतरार की इन आकर्षक गतिविधियों व नित नवीन विधाओं के माध्यम से हो रहे शिक्षण आदि से प्रभावित होकर सोशल अपलिफ्टमेंट वेलफेयर संस्था के मुखिया अवधेश अग्रवाल के द्वारा विद्यालय के पठन पाठन को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से एक स्मार्ट एलईडी टीवी प्राथमिक विद्यालय उतरार को उपहार स्वरूप द्वारा दिया गया।  विद्यालय को मिले इस अनमोल उपहार से अब बच्चे राज्य परियोजना के द्वारा विकसित व प्रेषित विभिन्न शिक्षण टूल्स, दीक्षा कन्टेन्ट, रीड एलांग आदि के उपयोग बहुत बेहतर तरीके से देख व समझ पायेंगे। विद्यालय को मिले इस अनमोल उपहार से अब बच्चे राज्य परियोजना के द्वारा विकसित व प्रेषित विभिन्न शिक्षण टूल्स, दीक्षा कन्टेन्ट, रीड एलांग आदि के उपयोग से लाभान्वित होंगे।  खण्ड शिक्षा अधिकारी बाबागंज सुश्री रिचा सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव के द्वारा सोमवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते हुए विद्यालय परिवार की सराहना की व समाजसेवी अवधेश अग्रवाल जी का आभार व्यक्त किया गया।  इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव, ए आर पी राजेन्द्र कुमार यादव (राजन), डॉ०सुन्दरम श्रीवास्तव, अशोक कुमार सरोज, विद्यालय प्रभारी, अजय कुमार शुक्ला, सहायक शिक्षक बबलू सोनी, शिक्षामित्र सुमन देवी, सुनीता देवी, समस्त भोजन मातायें, ग्रामीण संदीप यादव, पप्पू तिवारी एवं अभिभावकगण आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.