Logo

गंगा की निर्मलता अविरलता को लेकर गंगाभक्तो की बैठक संपन्न

नैनी (प्रयागराज)। गंगा महासभा की प्रेरणा से अवंतिका विकास समिति के तत्वावधान में मां गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को लेकर चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत गंगा भक्तों की एक बैठक अवंतिका कॉलोनी के डी ब्लांक स्थित शीतला माई पार्क में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एनपी मिश्रा एवं संचालन गजेंद्र प्रताप सिंह ने किया।   बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार गंगा दशहरा के पावन पर्व 30 मई को अरैल गंगा तट पर 11000 दीप प्रज्वलित कर दीपदान करने का निर्णय लिया गया।दीपदान मे सभी गंगा भक्तो से सक्रिय सहभागिता करने की अपील की गयी है।  बैठक मे प्रमुख रूप से देवेंद्र तिवारी, भगवती प्रसाद पांण्डेय, कमलेश सिंह सभासद, बद्री प्रसाद मिश्रा, बीवी दुबे, संजीव गुप्ता, सुनील साहनी, सुनील श्रीवास्तव, शिव शंकर पाण्डेय, रविन्द्र गुप्ता, विजय कांत तिवारी, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, आरती पांडे, बविता जायसवाल, संगीता जयसवाल, अनीता केशरवानी, जूही सक्सेना, सुमित्रा केसरवानी, रेखा केसरवानी, नागेश त्यागी, सुधाकर दुबे, दिनेश कुमार,अनिल कुमार द्विवेदी, रोहित निषाद, दीपक पटेल, गंगा प्रसाद ठाकुर, मीना जायसवाल, सीता देवी, प्रवीण तिवारी,आशुतोष मिश्रा, के एल जायसवाल, विकास दुबे, नित्यानन्द वर्मा, विकास केशरवानी सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.