Logo

डामरीकरण की बाट जोह रहा नीबी सम्पर्क मार्ग

लेड़ियारी ( प्रयागराज ) । क्षेत्र के ग्राम सभा नीबी सम्पर्क मार्ग वर्ष 2005 मे दो लाख रुपए की लागत से ग्रामीण रोजगार के तहत मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया । जिससे वर्षा के होने पर इस मार्ग से गुजरने वाले ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन के चलते जगह – जगह गढ्ढे होने से राहगीरों व दो पहिया वाहनों से घर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है । इस संबंध मे लोगों ने तहसील दिवस व खंड विकास अधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र दिया । लेकिन अभी तक कोई निदान न होने से नौनिहालों को स्कूल जाने मे काफी दिक्कते उठानी पड़ती है । वही रात मे घरो तक पहुंचना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है ।इसका वजह है कि बस्ती मे बिजली न होने से यह पता नही चलता सड़क कहा और गड्र्ढ़ा जबकि नीबी सम्पर्क मार्ग के किनारे शिव मंदिर स्थित है । लोग पूजा-अर्चना करने के लिए जाते है ।लोग वर्षा के दिनों मंदिर तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ग्राम प्रधान  ने बताया कि प्रस्ताव भेज दिया गया है ।वजट के अभाव मे कार्य प्रारंभ नही किया जा सकता है । खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि जैसे ही धन उपलब्ध होने पर गिट्टी मोरम का कार्य कराया जाएगा ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.