विकास सिंह के लेखा अधिकारी बनने पर क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर
कुंडा प्रतापगढ़। बाबागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्ला के रहने वाले विकास सिंह पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह का चयन कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 में लेखा अधिकारी के (ऑडिटर )पद पर हुआ है।सोमवार को विकास के चयनित होने पर क्षेत्रीय लोगों मे ख़ुशी की लहर है। विकास ने तुलसी इंटर कॉलेज बाबूगंज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रयागराज के ई सी सी कॉलेज से मैथ से बीएससी की पढ़ाई पूरी करके लखनऊ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। लेखाधिकारी पद पर विकास के चयन होने पर पर छोटे भाई एडवोकेट विवेक सिंह ने ग्रामीणों और परिजनों का मुंह मीठा कराकर बधाई दी।