सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
अचानक मौत की सूचना पर घर में मचा कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बीरापुर प्रतापगढ़ । दूध का हिसाब लेने जा रहे साइकिल सवार अधेड़ को तेज रफ्तार पिकप डाला ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए प्रयागराज स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि रास्ते में अधेड़ की मौत हो गई। शव लेकर परिजन घर लौट आए। और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आशापुर अठगवां गांव निवासी छोटेलाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामराज सिंह उम्र 60 वर्ष खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की सुबह वह पूरेधना डेरी पर दूध का हिसाब लेने जा रहा था । अभी वह गोई गांव के मोड़ के पास रानीगंज पट्टी रोड पर पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप डाला ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गया और सर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन एंबुलेंस से उसे सीएचसी पट्टी ले भागे। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहां से नाजुक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया ।सूचना पर पहुंची पट्टी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के 3 पुत्र व चार पुत्री हैं ।चारों बेटियो व दो पुत्रों की शादी हो चुकी है । अचानक मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।