जिला शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुकुल मांटेसरी स्कूल का जलवा
फाफामऊ। ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा 7 से 9 मई तक आयोजित द्वितीय प्रयागराज ओपन जिला शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 में गुरुकुल मांटेसरी स्कूल शांतिपुरम के छात्रों का जलवा रहा। निशानेबाजों ने विभिन्न वर्ग की निशानेबाजी प्रतियोगिता में अपना डंका बजाया। प्रतियोगिता में 10 मीटर ओपन एयर राइफल किड ब्वॉय व्यक्तिगत वर्ग में अथर्व पांडेय ने स्वर्ण पदक, मृत्युंजय मिश्रा ने रजत पदक तथा ओजस्व पांडेय ने कांस्य पदक जीते। 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल किड ब्वॉय सयुक्त निशानेबाजी में सयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल बालिका व्यक्तिगत निशानेबाजी में दिव्यांशीश्री स्वर्ण पदक हासिल किया। जूनियर वर्ग में श्रेष्ठ प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक, आदित्य शुक्ला ने रजत पदक तथा सर्जनमन त्रिपाठी ने कांस्य पदक जीता। जूनियर वर्ग सयुक्त रूप में भी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पीप साइट सब यूथ व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में शास्वत यादव को कांस्य, सयुक्त रूप में अनूप पटेल और आशीष पटेल सहित स्वर्ण पदक जीते। महिला व्यक्तिगत में महिमा पांडेय ने रजत पदक जीता। छात्रों और कोच सैयद शाहिद आलम को इस उपलब्धि के लिए स्कूल के चेयरमैन कृपा शंकर सिंह, निदेशक वीरेंद्र सिंह, क्षितिज विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार शर्मा संस्थापिका प्रधानाचार्य अलका अग्रवाल उप प्रधानाचार्य वंदना सिंह ने बधाई दी।