जाम से मिलेगी निजात, रोड चौड़ीकरण में कई मकान होंगे जमीदोज
झूंसी ( प्रयागराज)। झूंसी पुलिया से ओल्ड जीटी रोड मार्ग पर प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए मंगलवार सुबह पीडीए ने सड़क पर फीता लगाकर मकानों, दुकानों, बाउंड्री का नाप शुरू कर दिया। रोड नाप की सूचना मिलते ही सड़क के किनारे कब्जा जमाये दुकानदोरों में हड़कम्प मच गया। प्रशासन की कार्यवाही को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया। बताया जा रहा कि महा कुंभ मेला 2025 के लिए क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाम से निजात दिलाने, और तीर्थ यात्रियों के सुगमता और सुविधाओं सुंदरीकरण के उद्देश्य से झूंसी पुलिया से ओल्ड जीटी रोड के बीच सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन की ओर से पास किया जा चुका है। पुरानी झूंसी पुलिया से गंगा किनारे तक और ओल्ड जीटी रोड गंगा किनारे से अंदावा तक सड़क चौड़ीकरण प्रस्ताव पास किया गया है। सड़क चौड़ीकरण के जद में सैकड़ों मकान, दुकान आने की संभावना है। सड़क किनारे बसे कई परिवार कम जगह होने से बेघर होने के कगार पर है जिससे आए दिन सड़क चौड़ीकरण के मानक को लेकर तमाम तरह के चर्चाएं का बाजार गर्म रहता है। नाप जोख की सूचना मिलते ही लोगों में कयासों का बाजार और गर्म हो गया। मौके पर मौजूद पीडीए कर्मचारियों ने बताया कि अभी उन्हें सड़क की जद में आने वाले मकान, दुकान, जमीन का नाप जोख कर पूरा लेखा जोखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो मकान, दुकान, जमीन जद में आ रहे है उनका लंबाई चौड़ाई नाम पता लिखा जा रहा है। स्पष्ट जवाब से बचते हुए कर्मचारियों ने बताया कि उक्त मार्ग के बीच से दोनों तरफ 20-20 फीट सड़क चौड़ीकरण करने की संभावना है। अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।