Logo

ब्रह्मदेव जागरण मंच युवजन प्रकोष्ठ ने मनाया हनुमान जी जन्मोत्सव

हनुमान जी संपूर्ण संसार के लिए शुभता का प्रतीक  : धर्माचार्य आलोक आचार्य
प्रतापगढ़ ।  श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे  ब्रह्मदेव जागरण मंच युवजन प्रकोष्ठ की ओर से कलेक्ट्रेट प्रांगण मे शरबत वितरण कराया गया । इसके पहले संगठन पदाधिकारियों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ वह आरती कर समाज में व्याप्त कष्ट कुर्तियों को दूर करने का आवाहन किया गया जिसने इस मौके पर धर्माचार्य पंडित आलोक आचार्य ने कहा कि हनुमान जी संपूर्ण संसार के लिए शुभता का प्रतीक है । उन्होंने अपने बुद्धि , शौर्य पराक्रम से संपूर्ण संस्कार पर उपकार किया हमें भी अपने जीवन में आने वाली नकारात्मक सोच को दूर रखना चाहिए । इस मौके पर ब्रह्मदेव जागरण मंच अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंडित घन श्याम शुक्ला उपाध्यक्ष राय साहब मिश्र उपाध्यक्ष पंडित राहुल शुक्ल संगठन मंत्री रवीन्द्र पाण्डेय , आशीष दुबे युवजन जिलाध्यक्ष रविंद्र नारायण तिवारी रवि युवजन महामंत्री दिलीप कुमार मिश्र मान सहित तमाम पदाधिकारीगण व अधिवक्ता रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.