दुरदुरिया कार्यक्रम में महिलाओं ने ग्रहण किया प्रसाद
प्रतापगढ I भट्ट ब्राह्मण सभा के तत्वाधान मे दुर्दुरिया का भव्य अयोजन किया गया। इसमेँ हजारों की संख्या में उपस्थित हुई महिलाओं नें अवसान मैया की विधि विधान से पूजा कर विश्व कल्याण हेतु मन्नतें मांगी। आयोजन प्रतापगढ़ प्रयागराज मार्ग स्थित श्री सीताराम धाम पर हुआ । हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गुरुवार के दिन हुए दुखदुरिया के इस आयोजन में हर्षोल्लास का ऐसा माहौल रहा सभी पुलकित हो उठे । अयोजन नंद कुमार शर्मा , राजेश शर्मा एडिटर , डी के शर्मा पत्रकार , ओम प्रकाश अन्नू , पवन नन्दन भट्ट के संयोजन में सम्पन्न हुआ